भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एकाएक ही / चंद्र रेखा ढडवाल

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:56, 7 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सारी पका चुकने पर
वह बनाती है
हाथ ही से
रुपए के आकार जितनी
एक रोटी
दोनों तरफ़् से सेंककर
मुँह से हवा दे-दे ठंडाते
सोचती है कि निभ गया
आज भी धर्म
आँगन में खड़ी हो
आ-आ करती
टुकड़ा-टुकड़ा कर उसे बिखेरते
एड़ियों से एकाएक ही
पंजों पर आ जाती है औरत.