भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वर्षों बाद / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:51, 9 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ |संग्रह=जब भी वसन्त के फूल खि…)
एक पुरानी उपमा दी है मैंने तुम्हें
बस,
देखो, फूलों में देखती हुई इस पृथ्वी को
हवा में लिख उठने को व्याकुल
इन कनेर पत्तियों को
बहुत कोमल हो आयी इस धूप को
सब कैसे जाने-पहचाने लगने लगे हैं
चारों ओर फैले इस एकांत में
कहां से चली आई है यह नदी ?
यह परिचित शाम ?
क्या तुम पहचान पा रही हो अपने को ?
समय में छूट गई तुम
ऐसे मिलोगी एक दिन
पुरानी उपमाओं के बीच
सर्वथा नए अभिप्राय-सी
कहां मालूम था मुझे ?