भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंधी हिंसा के दौर में / राग तेलंग

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 2 अप्रैल 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब हर फूल खून से नहाया हुआ है
बगीचे सूने पड़े हैं
सुबह की ठंडी हवा में सैर
कल की बात हुई

कमीज़ों पर छींटों का रंग सिर्फ सुख़्ाZ है
जिनमें समाए हुए हैं डरे हुए जिस्म

मासूमों का चुंबन लेने से पहले
सोचना पड़ता है
कहीं ये एक नई वजह तो नहीं
दहशत फैलने की

बारूदी रोशनी के अंधे दौर में
सितार के तार की फीकी पड़ती चमक और
उसके सुरों में डुबो देने वाले अध्यात्म का पता कहीं खो गया है

आजादी में पनपा हुआ प्रेम भी लापता हुआ

स्मृतियों का क्षरण होने से
प्रतिकार का साहस भी
जाता रहा ।