भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम पर कुछ बेतरतीब कविताएँ-4 / अनिल करमेले
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:50, 5 अप्रैल 2010 का अवतरण
एक फूल में कितने रंग
कितने रंगों में कितनी ख़ुशबुएँ
बनतीं और बिखरतीं
साझे सपनों से
बहुत कोमल हाथों से
रोपना था इन्हें
विश्वास और यथार्थ की ज़मीन पर
हमारे हाथों की
नरमाहट चली गई थी
वे भी बिखर गए मेरी तरह
तुम्हारी तरह।