भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखना हाथ से पल निकल जाएँगे / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:34, 10 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=सुबह आयेगी / विनोद तिवारी }} …)
देखना हाथ से पल निकल जाएँगे
रोशनी को अँधेरे निगल जाएँगे
मीठे रिश्तों में कड़ुवाहटें घुल गईं
आज हैं दोस्त जो कल बदल जाएँगे
दाढ़ में लग गया आदमी का लहू
भेड़िए गाँव में फिर से कल जाएँगे
मंत्र नफ़रत के हैं द्वेष की आहूति
यूँ हवन मत करो हाथ जल जाएँगे
ताप संताप
बढ़ता गया गर यूँ ही
मोम के जिस्म सारे पिघल जाएँगे