भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेसुतूँ आसमान है मेरा / जयंत परमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:05, 11 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयंत परमार |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> बेसुतूँ आसमान ह…)
बेसुतूँ आसमान है मेरा
सिर्फ़ वहम-ओ-गुमान है मेरा
एक दिन मैं भी जगमगाऊँगा
इक सितारे पे ध्यान है मेरा
यूँ तो कुछ भी नहीं मेरे बस में
और सारा जहान है मेरा
वक़्त की लहर दफ़्न कर देगी
रेत पर जो निशान है मेरा
लफ़्ज़ में ढूँढ़ता हूँ साया-ए-गुल
ये जुनूँ इम्तहान है मेरा