Last modified on 24 अप्रैल 2010, at 15:16

कार्तिक पूर्णिमा / एकांत श्रीवास्तव

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:16, 24 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: आज सिरा रहे हैं लोग<br /> दोने में धरकर अपने-अपने दिये<br /> अपने-अपने फू…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज सिरा रहे हैं लोग
दोने में धरकर अपने-अपने दिये
अपने-अपने फूल
और मन्‍नतों की पीली रोशनी में
चमक रही है नदी

टिमटिमाते दीपों की टेढ़ी-मेढ़ी पॉंतें
सॉंवली स्‍लेट पर
जैसे ढाई आखर हों कबीर के

देख रहे हैं कॉंस के फूल
खेतों की मेड़ों पर खड़े
दूर से यह उत्‍सव

चमक रहा है गॉंव
जैसे नागकेसर धान से
भरा हुआ हो कॉंस का कटोरा

आज भूले रहें थोड़ी देर हम
पॉंवों में गड़ा हुआ कॉंटा
और झरते रहें चॉंदनी के फूल

आज बहता रहे
हमारी नींद में
सपनों-सा मीठा यह जल.

--Pradeep Jilwane 09:46, 24 अप्रैल 2010 (UTC)