भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूखे पेड़ों पे फूल आते हैं / नीरज गोस्वामी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 24 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज गोस्वामी }} {{KKCatGhazal}} <poem> आप जब टकटकी लगाते हैं स…)
आप जब टकटकी लगाते हैं
सूखे पेड़ों पे फूल आते हैं
कान में बाँसुरी सी बजती है
आप जब नाम से बुलाते हैं
तेरे मिलने का भरोसा जिनको
वो हवाओं में उड़ते जाते हैं
मत सुनाऐं कहानियाँ झूठी
आप के होंठ लरज जाते हैं
तुझे भूले नहीं वो लोग बता
जा के गंगा में क्यूँ नहाते हैं
शमा बेफ़िक्र हो के गलती है
सिर्फ परवाने जलते जाते हैं
साथ ग़म या ख़ुशी में देने को
अश्क अपने ही काम आते हैं
आज के रहनुमाँ हैं प्यासे को
ख़ुद समंदर में छोड़ आते हैं
धुंध आँखों में उतर आती है
याद नीरज वो जब आते हैं