भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेटी बड़ी न हो / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 17 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरेन्द्र सिंह काफ़िर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> कुतर …)
कुतर के दाँतों से मिटटी की
मोटी गँठाने...
तबस्सुम खोल के तुतला के कहती है
'अब्बू अब्बू, अम्मी अम्मी'
कानो में जैसे फ्लूट बजा हो
पेशानी पे उसकी लब रख देता हूँ अपने
दो फ़िक्र से रिहाई मिलती है
बेटी बड़ी न हो
बेगम फिर हामिला हो जाए
एक और बेटी दे दे
चार फिक्रों से निजात तो मिलती है