भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कठिन-उम्र किशोरी / प्रदीप जिलवाने
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 17 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप जिलवाने |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> उसका हँसना कठ…)
उसका हँसना कठिन
रोना कठिन
उसका सोना कठिन
उठना-बैठना-चलना कठिन
किसी से दो बातें करना कठिन
घर - दफ्तर - बाहर कठिन
मर्ज़ी का कुछ पहनना कठिन
कुल मिलाकर
वह
कठिन समय में
कठिनाइयों से घिरी
एक कठिन लड़की है
इससे बढ़कर
वह कुछ ज़्यादा ही कठिन-उम्र किशोरी है
जिसे आसान समझने की भूल
एक कठिन मर्दाना कमज़ोरी है।