भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मंदिर / विजय कुमार पंत

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 20 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय कुमार पंत }} {{KKCatKavita}} <poem> घंटियाँ कभी मेरे मन म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घंटियाँ
कभी
मेरे मन में तो
नहीं
गूंजी  !

न ही कभी
आत्मा में श्रद्धा
उपजी  !

कभी पैर भी
मदहोश
हो कर चुपचाप
यहाँ तक
नहीं आये

कभी ना तो शीश
नतमस्तक हुआ
न ही मैंने
प्रेममय अश्रुपूरित
सुमन चढ़ाए

अब शायद समय
आया है
तुम भी पहचान लो ,
मैं भी जान लूं

ठीक नहीं है
कि किसी के कहने भर से
ये मंदिर है
ऐसा मान लूं .....