भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मीटर का रहस्यवाद (पैरोडी) / बेढब बनारसी

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 20 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेढब बनारसी }} {{KKCatKavita}} <poem> पांडे बूझि भरो तुम पानी त…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पांडे बूझि भरो तुम पानी
तुमको खबर नहीं का पांडे 'मीटर' अब बैठानी .

टिकस बढ़ावन की बिरिया तो खूब कीन मनमानी,
पानी देत मनुसपलिटी को याद आवत है नानी.

अहिरा रोवै खड़ा दुआरे कैसे सानौं सानी,
कूँआ झांकें लोग-लुगाई सारी कला भुलानी.

समुझावत हैं बाबू बैठे जलदी जैहे पानी,
कैसे रोज रगडिहों साबुन मेरे हिय की रानी.

शौचालय में कठिनाई से मिलिहैं संतों पानी,
'टायलेट-पेपर' बेगि मंगाओ करौ न आनाकानी

पानी बिना नहीं घट बोलै, सबद न एकौ आनी,
कहैं कबीर सुनो हो साधो, यह पद है निरवानी

(कबीरदास जी की तरह)