भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रिये, गाओ बहार के गान / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:21, 24 मई 2010 का अवतरण ("प्रिये, गाओ बहार के गान / सुमित्रानंदन पंत" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
प्रिये, गाओ बहार के गान
मिला स्वर में सलज्ज मुस्कान,
करूँ मैं मदिराधर मधु पान!
सराहूँगा मैं उसके भाग
सुरा से जिसे मर्म अनुराग,
हृदय में जिसके मादक आग!
उमर को नहीं और कुछ काम
संग हो प्रेयसि मधुर ललाम,
रंग उर में, कर में हो जाम!