भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विरह व्यथित मन साक़ी तत्क्षण / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:25, 24 मई 2010 का अवतरण ("विरह व्यथित मन साक़ी तत्क्षण / सुमित्रानंदन पंत" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
विरह व्यथित मन, साक़ी, तत्क्षण
अधरामृत पी होता विस्मृत,
कलुषित अंतर रति से घुल कर
बनता पूत, सुरा समाधि स्थित!
शोक द्रवित होता आनंदित
मादक मदिराधर कर चुंबित,
उसे न सुख दुख, वह नित हँसमुख,
स्वर्ग फूल सा भू पर लुंठित!