भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दबिश बेहतर कि आमने-सामने / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:13, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=रात-बिरात / लीलाधर मंडलोई …)
दुनिया में कम से कम
दो चार दोस्त तो ऐसे हों
कि रास आएँ अपनी कमजोरियों में
हँसें इतना खुलकर
उनमें मक्कारी न हो
बात करें तो बस सामने
आँखें घूमें न किसी और तरफ शिकारी सी
करो यह सब भी तो उज्र नहीं
इंतजार न करो किसी पीठ घूमने का
दबिश बेहतर कि आमने-सामने हो
घूमने पर जो करोगे वार
रह जाएगा बस इतना मलाल
होते हुए विदा
न देख सका बेचारा
तुम्हारी हँसी, तुम्हारी आँखें