भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात सुन ली थी तान तुम्हारी / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:06, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= नाव सिन्धु में छोड़ी / ग…)
रात सुन ली थी तान तुम्हारी
अश्रु-सजल देखी थीं वे दो आँखें प्यारी-प्यारी
पीछे उड़ता हुआ समय में
पहुँच गया मैं उस नव वय में
जब तुमने पहले परिचय में
सुध-बुध हर ली सारी
कितनी भी हो प्रीति परायी
मन की लौ बुझती न बुझायी
फिर से प्राणों में लहरायी
केसर की- सी क्यारी
क्या वह मेरा चिर-संयम था
या कि आत्म-गरिमा का भ्रम था
सम्मुख जो घिर आया तम था
रोके राह हमारी
रात सुन ली थी तान तुम्हारी
अश्रु-सजल देखी थीं वे दो आँखें प्यारी-प्यारी