भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कम्प्यूटर / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:08, 1 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> मन को कर…)
मन को करता है मतवाला ।
कम्प्यूटर है बहुत निराला ।।
यह तो एक अनिवार्य भाग है ।
कम्प्यूटर का यह दिमाग है ।।
चलते इससे हैं प्रोग्राम ।
सी०पी०यू०है इसका नाम ।।
गतिविधियाँ सब दिखलाता है ।
यह मॉनीटर कहलाता है ।।
सुन्दर रंग हैं न्यारे-न्यारे ।
आँखों को लगते हैं प्यारे ।।
इसमें कुंजी बहुत समाई ।
टाइप इनसे करना भाई ।।
सोच-सोच कर बटन दबाना ।
हिन्दी-इंग्लिश लिखते जाना ।।
यह चूहा है सिर्फ़ नाम का ।
माउस होता बहुत काम का ।।
यह कमाण्ड का ऑडीटर है ।
इसके वश में कम्प्यूटर है ।।
कविता लेख लिखो जी भर के ।
तुरन्त छाप लो इस प्रिण्टर से ।।
नवयुग का कहलाता ट्यूटर ।
बहुत काम का है कम्प्यूटर ।।