भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुब्बारे / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:10, 1 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> बच्चों …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बच्चों को लगते जो प्यारे ।
वो कहलाते हैं गुब्बारे ।।

गलियों, बाज़ारों, ठेलों में ।
गुब्बारे बिकते मेलों में ।।

काले, लाल, बैंगनी, पीले ।
कुछ हैं हरे, बसन्ती, नीले ।।

पापा थैली भर कर लाते ।
जन्म-दिवस पर इन्हें सजाते ।।

गलियों, बाजारों, ठेलों में ।
गुब्बारे बिकते मेलों में ।।

फूँक मार कर इन्हें फुलाओ ।
हाथों में ले इन्हें झुलाओ ।।

सजे हुए हैं कुछ दुकान में ।
कुछ उड़ते हैं आसमान में ।।

मोहक छवि लगती है प्यारी ।
गुब्बारों की महिमा न्यारी ।।