Last modified on 2 जून 2010, at 12:08

यह सच है / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:08, 2 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=बूँदे - जो मोती बन गयी / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


यह सच है
कि फूल डाल पर ही शोभा पाते हैं,
पर तुम्हारे जूडे में पहुँचकर तो
वे और भी सुन्दर बन जाते हैं;
और मेरे ये गीत भी
कागज़ पर छपे हुए चाहे जितने अच्छे लगते हों,
सार्थक तभी होते हैं
जब तुम्हारे होंठ इन्हें गुनगुनाते हैं