भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुस्कान ही मुस्कान, / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 2 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=एक चन्द्रबिम्ब ठहरा हुआ…)
मुस्कान ही मुस्कान,
परिचित भी चिर-अपरिचित,
अनुभूत भी चिर अजान.
वन, नदी, कछार,
चाँदनी में सभी एकाकार.
कहाँ वे नयन,
नासिका, कपोल, भ्रू-रेखा!
मैंने तो तुम्हारी मुस्कान के सिवा
कुछ भी और नहीं देखा.