Last modified on 11 जून 2010, at 12:13

लोग / विजय वाते

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:13, 11 जून 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भीगे रुमाल हिलाते लोग,
सूखे मन ले जाते लोग ।

होंठों पर षड्यंत्री चुप्पी,
मन की गाँठ दिखाते लोग ।

चंदा जाए झूलाघर तो,
घर झूला ला पाते लोग ।

आपनी अपनी पीर लिए सब,
रोते लोग रुलाते लोग ।

शुद्ध गणित की भाषा मे अब,
गीत गज़ल भी गाते लोग ।