भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब छेड़ा मुजरिम का क़िस्सा / गौतम राजरिशी
Kavita Kosh से
वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 13 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> जब छेड़ा मुजरिम…)
जब छेड़ा मुजरिम का किस्सा
चर्चित था हाकिम का किस्सा
जलती शब भर आँधी में जो
लिख उस लौ मद्धिम का किस्सा
सुन लो सुन लो पूरब वालों
सूरज से पश्चिम का किस्सा
छोड़ो तो पिंजरे का पंछी
गायेगा जालिम का किस्सा
जलती बस्ती की गलियों से
सुन हिंदू-मुस्लिम का किस्सा
बूढ़े मालिक का शव बोले
दुनिया से खादिम का किस्सा
कहती हैं बारिश की बूंदें
सुन लो तुम रिमझिम का किस्सा