Last modified on 14 जून 2010, at 20:04

नींद तो ख़्वाब हो गई शायद / परवीन शाकिर

Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 14 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नींद तो ख़्वाब हो गई शायद
जिंस ए नायाब हो गई शायद

अपने घर की तरह वो लड़की भी
नजर ए सैलाब हो गई शायद

तुझको सोचूँ तो रोशनी देखूँ
याद महताब हो गई शायद

हिज्र के पानियों में इश्क की नाव
कहीं गर्क़ाब हो गई शायद

चन्द लोगों की दस्तरस में है
ज़ीस्त कमख्वाब हो गई शायद