भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शाम / विजय वाते
Kavita Kosh से
वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 15 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= ग़ज़ल / विजय वाते }} {{KKCatGhazal}} <poem> दिन बीत…)
दिन बीता चौपाया पंछी सी शाम
थकी थकी घर लौटी दफ्तर सी शाम
रोशन थी चंदा की लदकद से आँख
सारा दिन तरसी थी ममता की शाम
कद भर था साया काँधे थी धूप
कुछ कुछ वो हल्की थी कुछ भारी शाम
अलसाई सुबह थी उकताया दिन
दरवाज़ा तकती थी सूरज की शाम
धरती का साया झुलसाया इतराया
चम चम चम सूरज की टिमटिम सी शाम