भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ढलती नहीं कटती नहीं / विजय वाते
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:10, 19 जून 2010 का अवतरण
रात ये क्या रात है, ढलती नहीं, कटती नहीं|
साथ अपनी चांदनी भी, रात भर चलती नहीं|
एक छोटा शहज़ादा साथ रहता है मेरे,
एक छोटे शहज़ादे कि कमी मिटती नहीं|
हाथ फैलाकर जो माँगोगे, दुखी हो जाओगे,
मँगाने से जिंदगी क्या, मौत तक मिलाती नहीं|
सुख से मरने के लिए भी चार पैसे चाहिए,
जिंदगी तो खैर पैसो के बिना चलती नहीं|
लोग कहते हैं कि गम को गा-बजाकर कम करो,
सोचता हूँ माँ बेचारी शेर तक कहती नहीं|