भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अयोध्या-1 / सुशीला पुरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:23, 23 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशीला पुरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> अयोध्या में मिल…)
अयोध्या में मिलती है
टिकुली और सेनुर
टिकुली से झाँकती है
सीता की मुस्कान
सुहागिनें करतीं हैं
परिक्रमाएँ
अटल सुहाग के वास्ते
मत्तगजेन्द्र के पास
औरतें मांगती हैं
मांग की लाली
मुस्कराती हैं सीता
मंद-मंद
उनकी मुस्कान में
छिपी है अयोध्या ।