Last modified on 23 जून 2010, at 11:42

बिजली का बल्ब / रमेश कौशिक

Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:42, 23 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश कौशिक |संग्रह=151 बाल-कविताएँ / रमेश कौशिक }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बिजली का बल्ब

फूँक मार कर मुझे
बुझाने की कोशिश बेकार
मैं छोटा सूरज हूँ
मुझसे डरता है अँधियार्।

आती शाम डूबता सूरज
सब कुछ-काला
एक बटन दबते ही घर में
हो जाता उजियाला।