भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दहशत / रेणु हुसैन
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:55, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…)
फूल खिल रहा था
बहुत धूप में भी
फूल खिला रहा
बहुत बारिश में भी
फूल नहीं टूटा
तेज़ हवाओं से भी
एक दिन बारुद जैसी
एक गंध फैली
उसकी जड़ों में पानी जैसा
खून बंट गया
फूल शरमा गया
फूल मुरझा गया
पंखुड़ी-दर-पंखुड़ी बिखर गया