भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कृपया ठुँग न मारें -3 / नवनीत शर्मा
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:49, 1 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवनीत शर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> वहाँ कोई फ़र्क़ …)
वहाँ कोई फ़र्क़ नहीं रहता
मूँगफली और सूरजप्रकाश में।
उनके छाबे में
सौ करोड़ से ज़्यादा मूँगफली
जिसके ख़ूब उतरते हैं छिलके।
मिलते हैं पुलों/घाटियों में,
कई बार बिना बताए दफ़ना दिये जाते हैं
छिलकों समेत कई दाने।
सूरज प्रकाश!
जहाँ से यह सब होता है
वह ठुँग मारने का
मंज़ूरशुदा स्थल है
इसी लिए कईयों के चेहरों पर
न आने वाला कल है।
तुम अपने छाबे की
अराजकता रोके हुए हो।
पर रोटी सबको प्यारी है
संसद से ज़्यादा तुम्हारे छाबे की
ईमानदारी है।