भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर बनाया / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:58, 5 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>ये पहाड काटे हमने कुछ जगह समतल बनाई फीते से नापा कुछ वर्ग फुट जग…)
ये पहाड काटे हमने
कुछ जगह समतल बनाई
फीते से नापा
कुछ वर्ग फुट जगह अपने नाम लिखी
दीवारें उठाईं
छतें डलवाईं
रंग-रोगन किया
अपने नाम की तख्ती
दरवाजे पर लटकाई
और खुश हुए
चलो, हमारा भी मकान बना
पर
तुम्हीं हो जिसने
इसे घर बनाया !