भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तपते टीलों पर / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:50, 6 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>तपते टिलों पर दूर कहीं पानी की झलक पथराती आंखों में कौंधी ललक ट…)
तपते टिलों पर
दूर कहीं पानी की झलक
पथराती आंखों में कौंधी ललक
टूट रहा था अंग-अंग
फिर भी भरी कुलांच
लेकिन यह जल
था केवल छल
इस सच से टकराते ही
गिरा वही ‘ताड़ाछ’ खाकर
तपते टीलों पर
आग बरसाते सूरज के नीचे……