भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिनहिनाता घोड़ा / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:50, 6 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>यह एकांत यह कमरा रेशमी अंधेरा ओढ़े सुगंध बिखेरती संदली देह छूत…)
यह एकांत
यह कमरा
रेशमी अंधेरा ओढ़े
सुगंध बिखेरती संदली देह
छूते ही देह
नस-नस में
तनतनाता है
पानी
लगता है
मैं
मैं नहीं
हिनहिनाता घोड़ा हूं !