भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे होना होता है / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:21, 7 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>नहीं बरसता पानी नहीं उपजता अनाज इसी लिए मुझे होना होता है झळते-…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं बरसता पानी
नहीं उपजता अनाज
इसी लिए
मुझे होना होता है
झळते-बळते थार में
और तू मुझ अकाल का
रोना रोता है!
अरे ओ मानवी!
नैतिकता
ईमानदारी
राष्ट्रीयता और शिष्टाचार में
मेरा होना तो
तेरे ही हाथों
थोपा-भरपा गया है
उसे क्यों नहीं कौसता
क्यों नहीं करता
जर सी भी कोशिश
तबियत से हटाने की
और
क्यों करने देता है मुझे
वहां अखूट आराम?
जिस दिन
तू अपने आस-पास से
हटा देगा ऎसे अकाल
तो सच मान
अपने आप चलाजाएगा
तेरी मरुधरा से
यह अकाल।