भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी बेटी / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:19, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>मैंने किसी भी दिन बढते नहीं देखा अपनी बेटी को फ़िर भी आज वह बीस क…)
मैंने
किसी भी दिन
बढते नहीं देखा
अपनी बेटी को
फ़िर भी
आज वह
बीस की हो गई !
बातें करती है
स्कूल की नहीं
रोटी
कपड़ा और मकान की
बातों के बीच
बातें करती है
मेंहन्दी
बिन्दिया और गहनों की
प्रतिदिन के परचून की !
मुझे
आजकल
अपने नहीं
उसकी कपडों की
अनकथ चिन्ता रहती है
आज ज्ञात हुआ
बाप किसे कहते हैं
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"