भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रीत-३ / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:38, 18 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>मन दौड़ा प्रीत के लिए परन्तु प्रीत दूर दूर जाना कठिन । प्रीत कर…)
मन दौड़ा
प्रीत के लिए
परन्तु
प्रीत दूर
दूर जाना कठिन ।
प्रीत करनी आसान
पालनी कठिन
परन्तु पता नहीं
कब
पल गई प्रीत !
पता चला
वियोग में
आंसूओं के बल ।
आंसूओं का
हुआ अंत
प्रीत का नहीं ।
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"