भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिश्‍तों की नमी / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:17, 19 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=एक बहुत कोमल तान / लीलाधर …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सूख जाती है जिनके मन की नदी
उन्‍हें बचपन की नदी याद नहीं आती
वे भूल जाते हैं पानी के विस्‍मय को
पानी का अर्थ उनके वास्‍ते
उसका धुंधला सा बिम्‍ब
रह जाता है स्‍मृति में

जिनके रिश्‍ते टूट जाते हैं नदी से
उनके संबंध सूख जाते हैं अपनों से
वे ताउम्र तरसते रहते हैं
रिश्‍तों की नमी के लिए

वे अकेले पड़ जाते हैं
00