भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक देवता का अनैतिक प्रेम-व्यापार / मनोज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Dr. Manoj Srivastav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 19 जुलाई 2010 का अवतरण
एक देवता का अनैतिक प्रेम-व्यापार
हे महामानव!
कर्मयोगियों ने गुंजारे हैं
तुम्हारे प्रेमयोग के प्रशस्तिगान,
उतारे हैं निज जीवन में
तुम्हारे प्रेमादर्श प्रतिमान
उघारे-निहारे हैं अबोध अल्हणियों
साध्वी पतिव्रता गृहणियों
और छलकती ग्वालिनों संग
तुम्हारे बहुकोणीय प्रेमालिंगनरत प्रसंग