भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसी सुविधाओं से घिर गए लोग / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:36, 22 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>ऐसी सुविधाओं से घिर गए लोग। अपने ही भीतर तक मर गये लोग! देखते चल…)
ऐसी सुविधाओं से घिर गए लोग।
अपने ही भीतर तक मर गये लोग!
देखते चलते पलड़ा किधर भारी,
कभी इधर तो कभी उधर गये लोग!
कैसे सीधे पहुंचे कोई उन तक,
क़दम-क़दम पर पत्थर धर गये लोग।
सदा साथ रहने के दावे करते,
आओ देखें, आज किधर गये लोग।
उठती लहरें रोके से न रूकेंगी,
हर दौरे-खौफ़ से गुजर गये लोग।