भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह हरामज़ादा शहर देख तूं / सांवर दइया

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:37, 22 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>यह हरामज़ादा शहर देख तूं। हवाओं में भरा ज़हर देख तूं। भूल जा यह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह हरामज़ादा शहर देख तूं।
हवाओं में भरा ज़हर देख तूं।

भूल जा यहां हुआ था आदमी,
गिद्ध-लूट आठों पहर देख तूं।

देखना-सुनना-कहना सब मना,
सियासत ने किया क़हर देख तूं।

बेकार बदनाम थी रात यहां,
अपने घर काली शहर देख तूं!

कैसे होते हैं सपने हलाल,
देख सकता आज अगर देख तूं!