भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी ग़ज़ल भी रही इस तरह ज़माने में / मधुरिमा सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 25 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुरिमा सिंह |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> मेरी ग़ज़ल भ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी ग़ज़ल भी रही इस तरह ज़माने में,
फ़कीर जैसे हो पीरो के आस्ताने में ।

ये और बात कि अहसास खा गया धोखा,
तुम्हारी याद थी शामिल तुम्हे भुलाने में ।

इस एहतियात से मैंने कहें हैं सारे शेर,
तुम्हारा नाम न पढ़ ले कोई ज़माने में ।

सिवाय इसके कि अपनी ख़बर नहीं उसको,
न पाई कोई कमी आपके दिवाने में ।

तेरी किताब में वो इक वरक जो सादा है,
मेरा वजूद है उतना तेरे फ़साने में ।