भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक आदमी दो पहाड़ों को कुहनियों से ठेलता / शमशेर बहादुर सिंह

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:10, 3 जुलाई 2008 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक आदमी दो पहाड़ों को कोहनियों से ठेलता

पूरब से पच्छिम को एक कदम से नापता

बढ़ रहा है


कितनी ऊंची घासें चांद-तारों को छूने-छूने को हैं

जिनसे घुटनों को निकालता वह बढ़ रहा है

अपनी शाम को सुबह से मिलाता हुआ


फिर क्यों

दो बादलों के तार

उसे महज उलझा रहे हैं?


(1956 में रचित,'कुछ कवितायें' कविता-संग्रह से )