भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी की अज़ीब हालत है / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:58, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |संग्रह=क्या हो गया कबीरों को / शेरज…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी की अज़ीब सी हालत है
वहशियों में ग़ज़ब की ताकत है

चन्द नंगो ने लूट ली महफिल
और सक्ते में आज बहुमत है

अब किसे इस चमन की चिंता है
अब किसे सोचने की फुरसत है

जिनके पैरो तले ज़मीन नहीं
उनके सर पर उसूल की छत है

रेशमी शब्दजाल का पर्याय
हर समय, हर जगह सियासत है

वक़्त के डाकिए के हाथों में
फिर नए इंकलाब का खत है