भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी बन के बूंद पानी की / मंजुला सक्सेना

Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:16, 7 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजुला सक्सेना |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> कभी बन के बूं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी बन के बूंद पानी की
बादलों से गिरती हूँ .
कांपती हूँ, डरती हूँ,
यूं ही सहमी फिरती हूँ .
क्या पता किधर जाऊं?
सोख ले मिझे माती या
नहर में घुल जाऊं .
काश! ऐसा भी हो कि
सीप कोई खाली हो
एक बूंद बन के भी मोती
में बदल जाऊं !

लेखन काल: १९८३