Last modified on 7 सितम्बर 2010, at 18:13

यहाँ की दुनिया / नरेश अग्रवाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:13, 7 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> बच्चा अभी-अभी स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बच्चा अभी-अभी स्कूल से लौटा है
खड़ा है किनारे पर
चेहरे पर भूख की रेखाएँ
और बाहों में माँ के लिए तड़प ।

माँ आ रही हैं झील के उस पार से
अपनी निजी नाव खेती हुई
चप्पू हिलाता है नाव को
हर पल वह दो क़दम आगे बढ़ रही

बच्चा सामने है
दोनों की आँखें जुड़ी हुई
ख़ुशी से हिलती है झील
हवा सरकती है धीरे-धीरे

किसी ने किसी को पुकारा नहीं
वे दोनों निकल चले आए ठीक समय पर
यही है यहाँ की दुनिया ।