भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरी मृत्यु / महेंद्रसिंह जाडेजा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:34, 13 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेंद्रसिंह जाडेजा |संग्रह= }} [[Category: गुजराती भाषा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी मृत्यु,
मेरी मृत्यु तो
स्फटिक जैसी है ।

बरसात को पुकारते
मोर की तरह
मेरी मृत्यु
मेरे जीवन को पुकारेगी ।

उसके तो रंगीन पंख हैं
तितली की तरह ।

मैंने जिये हुए समय के फूल पर
मेरी मृत्यु की तितली आकर बैठेगी ।

मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : क्रान्ति