भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पांव पैदल और कितनी दूर / रामकृष्ण पांडेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:00, 15 सितम्बर 2010 का अवतरण
पाँव-पैदल और कितनी दूर
थक गई है देह थक कर चूर
थक गए हैं
चाँद-तारे और बादल
पेड़-पौधे,वन-पत्तियाँ,
नदी, सागर
थक गई धरती
समय भी थक गया भरपूर
नहीं कोई गाँव,
कोई ठाँव,कोई छाँव
थक गई है
ज़िंदगी बेदाँव
और उस पर
धूप,गर्मी,शीत,वर्षा क्रूर
पाँव-पैदल और कितनी दूर ...