भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सादगी की मिसाल हो तुम तो / शेरजंग गर्ग
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:05, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |संग्रह=क्या हो गया कबीरों को / शेरज…)
सादगी की मिसाल हो तुम तो।
ख़ुशबुओ के ख़याल हो तुम तो।
दिल के दागो को कर दिया रोशन,
एक टीका गुलाल हो तुम तो।
पूरे कमरे में छा गए, क्या ख़ूब?
इत्र भीगा रूमाल हो तुम तो।
मेरे मग़रिब-जनूब हो तुम तो,
मेरे मशरिक-शुमाल हो तुम तो।
जिसकी दुनिया बड़ी अकेली है,
उन मुरीदों का हाल हो तुम तो।
सारे हाज़िर जवाब गुमसुम हैं,
ऐसे हाज़िर सवाल हो तुम तो।