Last modified on 18 सितम्बर 2010, at 08:04

सतह के समर्थक समझदार निकले / शेरजंग गर्ग

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:04, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सतह के समर्थक समझदार निकले
जो गहरे में उतरे गुनहगार निकले

बड़ी शान-ओ-शौकत से अख़बार निकले
कि आधे-अधूरे समाचार निकले

ये जम्हूरियत के जमूरे बड़े ही
कलाकार निकले, मज़ेदार निकले

बिकाऊ बिकाऊ, नहीं कुछ टिकाऊ
मदरसे औ' मन्दिर भी बाज़ार निकले

किसी एक वीरान-सी रहगुज़र पर
फटे हाल मुफलिस वफादार निकले

गुलाबों की दुनिया बसाने की ख़्वाहिश
लिए दिल में जंगल से हर बार निकले