भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हौंसलों में फ़कत उतार सही / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हौंसलों में फ़कत उतार सही
वक़्त ज्यादा ही होशियार सही

आप कितना गलत-गलत समझें
हमको कहना है बार-बार सही

हम तो पैदल चलेंगे मंज़िल तक
आप ही पाँचवे सवार सही

वक़्त की त्योरियाँ भी उतरेंगी
और थोड़ा-सा
 इंतज़ार सही

जो नज़ारे नज़र नहीं आते
उन नज़ा
रों की यादगार सही

नाउम्मीदी से लाख बेहतर है
एक उम्मीद दाग़दार सही