भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हौंसलों में फ़कत उतार सही / शेरजंग गर्ग
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:13, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण
हौंसलों में फ़कत उतार सही
वक़्त ज्यादा ही होशियार सही
आप कितना गलत-गलत समझें
हमको कहना है बार-बार सही
हम तो पैदल चलेंगे मंज़िल तक
आप ही पाँचवे सवार सही
वक़्त की त्योरियाँ भी उतरेंगी
और थोड़ा-सा इंतज़ार सही
जो नज़ारे नज़र नहीं आते
उन नज़ारों की यादगार सही
नाउम्मीदी से लाख बेहतर है
एक उम्मीद दाग़दार सही